झारखंड में बड़ा उलटफेर: चंपई सोरेन ने JMM छोड़ BJP किया ज्वाइन |क्या हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में?

2024-09-10 38

झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है जब वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का ऐलान किया। ‘कोल्हान टाइगर’ के नाम से मशहूर चंपई सोरेन के इस कदम ने JMM को हिला कर रख दिया है। उनके इस फैसले का झारखंड की आगामी चुनावी राजनीति पर गहरा असर पड़ने की संभावना है, खासकर कोल्हान और दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रों में।


#ChampaiSoren #HemantSoren #JharkhandPolitics #JMM
~HT.178~

Videos similaires